DESK: मिथिलांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरफोर्स से NOC मिल गयी है। ऐसे में अब टर्मिनल भवन और आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिससे लोगों को अब दरभंगा एयरपोर्ट पर कई सुविधाएं मिल सकेगी। एयरफोर्स से एनओसी मिलने के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।
जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर लिखा कि... हमें खुशी है कि #दरभंगा_एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इंडियन एयरफोर्स से एनओसी मिल गई है। राज्य सरकार अब जल्द आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करेगी, ताकि यहां टर्मिनल भवन और जरूरी सुविधाओं का निर्माण कराया जा सके।
गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। टर्मिनल छोटा होने की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पार्किंग सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का यहां अभाव है। लेकिन अब दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरफोर्स से एनओसी मिल गयी है। ऐसे में अब दरभंगा एयरपोर्ट में यात्री सुविधाएं बढ़ेगी जिससे लोगों की परेशानियां कम होगी।