PATNA : बिहार में बाढ़ से बने हालत की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं. आज सुबह-सुबह सीएम मिथिलांचल के कई जिलों में बाढ़ का जायजा लेने के लिए एरियल सर्वे को निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री आज हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कई बाढ़ राहत शिविर का भी दौरा करेंगे.
आपको बता दें कि बिहार में बाढ़ ने विक्राल रूप ले लिया है. गंगा और बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है. कुल 16 जिले बाढ़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित हैं. वैशाली, मुंगेर, भोजपुर या फिर कटिहार, पूर्णिया, सभी जगह बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और इलाके पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अब जमीन पर जा दौरा करना भी शुरू कर दिया है.