मिशन 2024 में जुटी बिहार बीजेपी, सभी 40 सीटों के लिए लोकसभा प्रभारी नियुक्त, इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Dec 2023 09:01:56 PM IST

मिशन 2024 में जुटी बिहार बीजेपी, सभी 40 सीटों के लिए लोकसभा प्रभारी नियुक्त, इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी

- फ़ोटो

PATNA: बिहार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले बिहार बीजेपी ने राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी की है।


बीजेपी ने अखिलेश कुमार सिंह को बाल्मीकिनगर, शेलेंद्र मिश्र को पश्चिम चंपारण, अशोक सहनी को पूर्वी चंपारण, सियाराम साह को शिवहर, नीरज गुप्ता को झंझारपुर, सुनील कुमार को सुपौल, रोहित पांडेय को अररिया, प्रफुल रंजन वर्मा को किशनगंज, अभय वर्मन को पूर्णिया, बिनोद मंडल को कटिहार का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही साथ बिहार की सभी 40 सीटों के लिए लोकसभा प्रभारियों की नियुक्त कर दी गई है।