DESK: कोरोना के कहर के आगे दामाद की इज्जत खराब हो जा रही है. साउथ अफ्रीका से आने के बाद इंजीनियर अपने ससुराल गया था. वह लॉकडाउन में ससुराल में ही आराम फरमा रहा था, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस पहुंची और ससुराल से इंजीनियर को उठा लाई. घटना यूपी के मीर्जापुर की है.
11 दिन रहा आइसोलेशन में
बताया जा रहा है कि इंजीनियर राजेंद्र कुमार फतेहपुर के खागा गांव का रहने वाला है. वह साउथ अफ्रीका के प्राइवेट कंपनी में काम करता है. राजेंद्र 21 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर आया. जहां दिल्ली में 21 मार्च से 11 दिन आइसोलेशन में रखा गया था. इसके बाद जब छोड़ा गया तो वह एक अप्रैल को दिल्ली से अपने घर फतेहपुर गए.
लॉकडाउन में ससुराल जाना पड़ा महंगा
लॉकडाउन के बीच वह 10 अप्रैल को मीर्जापुर के गणेशगंज स्थिति अपने ससुराल चला गया. यही पर आकर रूका हुआ था. बताया जा रहा है कि इंजीनियर को हिदायत दी गई थी लोगों से संपर्क से दूर रहना है. इस बीच इंजीनियर ससुराल समेत कई रिश्तेदारों से मिल लिया. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया और केस दर्ज किया है. बता दें कि विदेश से आने वाले लोगों की पुलिस मोबाइल ट्रेस कर रही है.