PATNA: देश के एक खास वर्ग के लोगों के पूर्वजों को अंग्रेजों का दलाल बता कर विवादों में फंसे मंत्री आलोक मेहता को धमकी मिली है. आलोक मेहता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. मंत्री का आरोप है कि उन्हें फोन कर जान मारने की धमकी दी गयी और जाति-सूचक गालियां दी गयी.
पटना के सचिवालय थाने को दी गयी शिकायत में मंत्री आलोक मेहता ने कहा है
“23.01.2023 को दिन के 3:14 बजे मेरे सरकारी मोबाईल नम्बर- 9431807369, जो मेरे नाम से निबंधित है, पर एक मोबाइल न०- 9140245089 से फोन आया. ट्रू-कॉलर में फोन करनेवाले का नाम दीपक पाण्डेय दिखाया जा रहा था. जब मैंने फोन उठाया तो उस व्यक्ति ने मुझे जाति - सूचक शब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. मैंने फोन काट दिया. फिर लगातार उस नंबर से फोन आता रहा. जब मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया तो एक दूसरे नंबर से लगातार फोन आने लगा. इस कॉल पर ट्रू कॉलर में व्यक्ति का नाम पप्पु त्रिपाठी डिस्प्ले हो रहा था था और उसका मोबाईल नंबर - 9648076657 था.”
मंत्री आलोक मेहता ने पुलिस ने कहा है कि इन कॉल और कॉलर की जाँच कर शीघ्र कानूनी कारवाई की जाए. वहीं धमकी को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम भी किया जाये.
बता दें कि बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार के साथ साथ गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक मेहता विवादों में हैं. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल करार दिया था. इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी समेत कई पार्टियों ने आरोप लगाया है कि राजद बिहार को फिर से जातीय युद्ध में ढकेलना चाहती है. अब मंत्री ने कहा है कि उन्हें जाति सूचक गालियां और जान मारने की धमकी दी गयी.