रोड रेज में मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रोड रेज में मंत्री बीमा भारती के बेटे की पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

MADHEPURA : छठ पूजा के बाद रोड रेज के मामले में मंत्री बीमा भारती के बेटे और भतीजे की पिटाई हो गई है। जी हां, मधेपुरा से आ रही खबर के मुताबिक नीतीश कैबिनेट में गन्ना मंत्री बीमा भारती के बेटे को सड़क पर पीट डाला गया है। 


दरअसल मंत्री बीमा भारती मधेपुरा स्थित अपने मायके छठ पूजा करने के लिए गई हुई थीं। छठ पूजा में शामिल होने के बाद मंत्री बीमा भारती का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लौट रहा था। इसी दौरान मंत्री के बेटे की गाड़ी ने एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर पास लिया जिसके बाद बात बढ़ गई। मंत्री के बेटे की गाड़ी ने जिस गाड़ी से पास लिया उसमें सवार लोगों ने गाड़ी से उतर कर मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में मंत्री पुत्र राजकुमार के साथ-साथ उनके भतीजे को भी चोट आई है। 

मंत्री पुत्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई गई है। पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में पेट्रोल पंप के मालिक सुशील यादव और उसके 10 सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल मंत्री पुत्र को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।