GAYA : बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां मिलिटरी इंटेलीजेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोधगया इलाके के जंगल से हथियार और कारतूस को बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मिलिट्री इंटेलीजेंस ब्यूरो को बोधगया इलाके के जानी बिगहा जंगलों में कुछ गतिविधियों की सूचना मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान मिलिट्री ने जानीबिगहा के जंगल से दो देशी राइफल, एके-47 के 18 जिंदा कारतूस, एसएलआर के 12 कारतूस, 12 बोर के चार कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद की है.
बता दें कि जानीबिगहा जंगल बोधगया और टनकुप्पा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है. यह इलाका नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. यहां नक्सली एक्टिव रहते हैं. हथियार और कारतूस बारामद किए जाने के बाद मिलिट्री इंटेलीजेंस ब्यूरो जांच में जुट गई है