मिड डे मील में निकला छिपकली, मध्याह्न भोजन खाने से 4 दर्जन से ज्यादा बच्चे हुए बीमार

मिड डे मील में निकला छिपकली, मध्याह्न भोजन खाने से 4 दर्जन से ज्यादा बच्चे हुए बीमार

BHAGALPUR: भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मध्याह्न भोजन खाने से चार दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है। मामला जगदीशपुर सैनों मध्य विद्यालय का है जहां तबीयत बिगड़ते ही बच्चों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर के सैनों स्कूल में बच्चे मिड डे मील खा रहे थे। तभी सब्जी में छिपकली गिर गया। खाना खाने के बाद अचानक पेट दर्द और चक्कर की शिकायत बच्चों में होने लगी। देखते ही देखते 4 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए। 


इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे आनन-फानन में विद्यालय पहुंच गये और बच्चों का बिगड़ी तबीयत को देख हंगामा करने लगे। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद विद्यालय पहुंच गये जिसके बाद सभी बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा गया जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है।