मेले में हुई मोहब्बत और मंदिर में शादी लेकिन पति पहचानने से भी कर रहा है इनकार, दो साल के बच्चे के साथ भटक रही महिला, पुलिस भी कार्रवाई को तैयार नहीं

मेले में हुई मोहब्बत और मंदिर में शादी लेकिन पति पहचानने से भी कर रहा है इनकार, दो साल के बच्चे के साथ भटक रही महिला, पुलिस भी कार्रवाई को तैयार नहीं

KAHAGARIA: खगड़िया जिले के पुनौर गांव में दो साल के बच्चे के साथ पहुंची महिला बार-बार कह रही था कि उसके बच्चे का बाप इसी घर में रहने वाला मुन्ना कुमार है. मुन्ना कुमार बाहर निकला तो उसने महिला और बच्चे को पहचानने तक से इंकार कर दिया. उसके बाद मुन्ना और उसके दबंग परिजनों ने धक्के मार कर गालियां देते हुए महिला औऱ उसके बच्चे को वहां से भगा दिया. महिला चीख चीख कर कह रही थी कि बच्चे का डीएनए टेस्ट करा लिया जाये, उसे साबित हो जायेगा कि मुन्ना कुमार ही उसका बाप है. लेकिन उसे वहां से खदेड कर भगा दिया गया. महिला ने पुलिस में भी गुहार लगायी लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। 


इस मामले में आरोपी मुन्ना कुमार खग़ड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पुनौर गांव का रहने वाला है. जबकि उसके घर बच्चे के साथ पहुंची महिला बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी सांक गांव के रतिलाल शर्मा की बेटी पुत्री रवीना कुमारी है. रवीना कुमारी पिछले तीन साल से मुन्ना की धोखेबाजी की हर कहानी सुना रही है लेकिन पुलिस तक कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।


मेले में हुई थी मोहब्बत औऱ फिर मंदिर में शादी

दरअसल ये प्रेम कहानी तीन साल पहले शुरू हुई थी. रवीना कुमारी बेगूसराय के जिस गांव की रहने वाली है, उसी गांव में मुन्ना कुमार की मौसी का घर है. मुन्ना अपने मौसी के घर ही रहता था औऱ वहीं से पढ़ाई करता था. रवीना ने बताया कि उसके गांव के बगल में ही हर साल सरस्वती पूजा पर मेला लगता है. तीन साल पहले उसी मेले में उसकी मुलाकात मुन्ना से पहली दफे हुई थी. पहले दोनों में जान पहचान हुई और फिर प्यार होते देर नहीं लगी। युवती के मुताबिक प्यार होने के बाद मुन्ना ने कहा कि वह उससे शादी करेगा। 


मुन्ना सयाना निकला

रवीना ने बताया कि मेले में दोस्ती होने के बाद हम दोनों के बीच प्यार हुआ औऱ फिर मुन्ना ने कहा कि वह मुझसे शादी करेगा. जब शादी तय थी तो हम लगातार मिलते जुलते रहे. इस दौरान हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनता रहा. इसी दौरान मैं गर्भवती भी हो गयी. तब हमारे प्रेम संबंधों की जानकारी मेरे परिवार के लोगों के साथ साथ मुन्ना की मौसी और उसके परिवार को हुई. उनकी जानकारी में मुन्ना ने शादी की. 5 मई 2019 को बेगूसराय के कर्पूरी स्थान स्थित शिव मंदिर में हम दोनों ने शादी की थी.  उसके बाद काफी दिनों तक मुन्ना मेरे साथ ही रहा। बाद में वह अपने घर लौट गया औऱ कहा कि जल्द ही मुझे अपने घर ले जायेगा. मुन्ना जब अपने घर पर था तो भी फोन से हमारी बातचीत लगातार होती रहती थी. रवीना कह रही है कि शादी की जानकारी मुन्ना के परिवार वालों को पहले से है लेकिन वे जानबूझ कर इसे नकार रहे हैं। 


जल्द ससुराल ले जाने का भरोसा दिलाया था

रवीना कुमारी ने बताया कि वह शादी के बाद से ही मुन्ना से कहती थी कि उसे ससुराल ले चले. लेकिन वह तरह तरह के बहाने बनाता था. उस समय वह कहता था कि उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है औऱ अगर समाज में ये बात जायेगी कि बडे से पहले छोटे भाई ने शादी कर ली तो फिर मुसीबत आ जायेगी. उसके बड़े भाई की शादी भी नहीं हो पायेगी. मुन्ना ने कहा था कि बड़े भाई की शादी के बाद तुम्हें अपने घर ले जाऊंगा. युवती दावा किया कर रही है कि उसके बाद मुन्ना की ऑडियो रिकार्डिंग है जिसमें वह ये कह रहा है कि जल्द ही ससुराल ले जायेगा। 


पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

मुन्ना के घर से भगाये जाने के बाद युवती जब खगड़िया के पसराहा थाना में गयी तो पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने उससे कहा कि वह अपने गृह जिले के महिला थाने जाये. वह बेगूसराय गयी तो वहां की पुलिस ने कहा कि वह अपने ससुराल के थाने में जाये. कहीं की पुलिस बात ही नहीं सुन रही तो न्याय कैसे मिल पायेगा. उधर खगड़िया के पसराहा थाना के थानेदार रामादित्य कुमार ने बताया कि युवती अपनी मां के साथ आई थी लेकिन उन्हें महिला थाने जाने को कहा गया. चूंकि मामला यौन शोषण औऱ शादी से जुड़ा है उनसे कहा गया कि महिला थाना जाना ज्यादा बेहतर होगा।