SASARAM: बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट आज गांधी जयंती के मौके पर जारी कर दिया गया। बिहार सरकारी की जातीय गणना की रिपोर्ट को लोकसभा की पूर्व स्पीकर व कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने लाभकारी बताया। मीरा कुमार ने कहा कि जातीय गणना लाभकारी है इसलिए इसे बिहार में कराया गया है। देश स्तर पर जो पिछड़ गये हैं दब गये हैं और आगे नहीं आ पाए हैं उन सबको इससे लाभ होगा।
मीरा कुमार ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह गठबंधन बहुत ही सद्भावपूर्ण हुआ ये ऐतिहासिक थी ऐसा कभी नहीं हुआ था कि इतने सारे दल एक साथ आए हो। मीरा कुमार ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने जाने के बाद वैसे लोगों को फायदा होगा जो विकास की रफ्तार में पिछड़ गये हैं। खासकर पिछड़ी जाति, अतिपिछड़ी जाति, दलित वर्ग की आबादी की जानकारी होगी और उनके विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। इससे उन तक लाभ पहुंचने में भी आसानी होगी।
मीरा कुमार ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट प्रकाशित होना बहुत जरूरी था। इसके प्रकाशन से सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। मीरा कुमार ने यह बातें सासाराम में कही। सासाराम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण के लिए वे आईं थी। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की जातीय आधारित गणना रिपोर्ट को लेकर पत्रकारों से बातचीत की।