MDM खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार, गया के इमामगंज पीएचसी में भर्ती

MDM खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार, गया के इमामगंज पीएचसी में भर्ती

DESK: झारखंड के प्रतापपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में MDM खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमारी हो गए है. जिन्हे गया जिले के इमामगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कुछ बच्चों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि प्रतापपुर प्रखंड के मोनिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने एमडीएम भोजन में छिपकली गिर गयी थी. जिसे किसी ने नहीं देखा. बच्चे जब भोजन करने बैठे तो एक बच्चे की थाली में छिपकली दिखी. तबतक कई बच्चों ने भोजन कर लिया था. भोजन करते ही बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया, और देखते ही देखते कुछ बच्चों को उल्टी होना शुरू हो गया. आनन फानन में सभी बच्चों को गया के इमामगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. इमामगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रभारी ने बताया कि सभी बच्चे की स्थिति समान्य हो गया है. इधर बच्चे के परिजनों ने बताया कि इस स्कूल का बराबर यही हाल रहता है, दो दिन पहले भी खाने से मेढक मिला था लेकिन टीचर ने मामले को रफा दफा कर दिया गया था.