PATNA : पटना की मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग नहीं हो पाई। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए 12:30 से बैठक बुलाई गई थी लेकिन खुद मेयर तकरीबन 20 मिनट से ज्यादा देरी से पहुंची।
मेयर सीता साहू के देर से पहुंचने के बाद विरोधी खेमे के पार्षद भड़क गए हैं। विरोधी खेमे के वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए वॉकआउट कर दिया। हालांकि मेयर और उनके समर्थक पार्षद अभी भी एस के मेमोरियल हॉल में मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के सामने एक विचित्र स्थिति पैदा हो गई। आखिरकार यह तय हुआ की तीन दिन बाद प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.