PURNEA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है और यही कारण है कि आए दिन वे एक के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र के ग्वालवाड़ी का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यापारी को गोली मार दी जो पेट में जा लगी। इस दौरान अपराधियों ने 2 लाख 67 हजार रुपये भी लूट लिये और मौके से फरार हो गये। घायल मवेशी व्यापारी की पहचान डहुआवाड़ी निवासी फारुख के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए रोटा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में घायल फारुख ने बताया कि ग्वालवारी में हर शुक्रवार को पशु मेला लगता है। वह मवेशी हाट में जाने के लिए घर से निकला था। गवालवारी के पास जैसे ही वह पहुंचा तभी दो बाइक सवार छह अपराधी पीछा करने लगे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और रुपये छीनने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी जो उनकी पेट में जा लगी। गोली मारने के बाद रुपये से भरे बैग को लेकर सभी भाग खड़े हुए। जिसके बाद गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल फारुख को अस्पताल पहुंचाया गया। गोली मारने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता अबतका नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।