मौसम विभाग का अलर्ट, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी

मौसम विभाग का अलर्ट, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी

PATNA : पटना सहित राज्य के 22 जिलों के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 22 जिलों में 31 जुलाई तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है. जबकि बिहार के तटवर्ती इलाकों जैसे पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, गोपालगंज, अररिया, रक्सौल सहित 16 जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है.

अरब सागर से दक्षिण पश्चिमी और बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं के कारण बिहार के तटवर्ती इलाकों में लगातार बारिश संभावना है. दक्षिण मध्य बिहार के पटना गया नालंदा सहित दूसरे जिलों में 1 अगस्त से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार बने हुए हैं.


बारिश और धूप के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को कभी गर्मी तो कभी सामान्य मौसम का सामना करना पड़ रहा है. पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना के अंदर पिछले 12 घंटे में 18.7 एमएम बारिश हुई है.