PATNA : तेज हवा और बारिश को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पटना समेत राज्य के कई जिलो में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. कई जगहों पर आंधी भी चलेगी.
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना बनी है. बनारस की तरफ से बादल शुक्रवार की रात को ही बिहार में प्रवेश कर गए हैं. जिसके बाद से पुरवैया हवा चलने लगी.
उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व बिहार को छोड़कर अन्य जगहों पर बारिश की संभावना है. पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीवान,सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, नालंदा समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है.