मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 4 दिनों तक 11 जिलों में बारिश और ओला गिरने की चेतावनी

 मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 4 दिनों तक 11 जिलों में बारिश और ओला गिरने की चेतावनी

DESK: बिहार में ठंड का कहर जारी है। बिहारवासियों को कोल्ड डे और कनकनी से फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है। पटना में गुरुवार की शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। कनकनी के बाद अब बारिश की संभावना जतायी जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले चार दिनों तक कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की आशंका जतायी जा रही है।  


मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार, शनिवार,रविवार और सोमवार को कई जिलों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है। मध्य प्रदेश की ओर चक्रवातीय स्थिति बनने और उसके एक-दो दिनों में बिहार की ओर बढ़ने से बारिश की स्थिति बनेगी। मौसम विभाग ने कल शुक्रवार को बिहार के 11 जिलों में आंशिक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है।


जबकि 22 जनवरी और 23 जनवरी को पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इन सभी जिलों में ओला और ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है। वही 24 जनवरी को को मध्य बिहार और पश्चिमी बिहार में कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि 25 जनवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं। लेकिन 25 जनवरी के बाद भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी। चौबीस घंटे की यदि बात करे तो पटना का न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री लुढ़ककर 6.6 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया।