मौसम विभाग का अलर्ट: पटना समेत 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग का अलर्ट: पटना समेत 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

PATNA: बिहार में मौसम अचानक बदला है। भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया है। पटना समेत 22 जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी जा रही है। खुद मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी किया है। 


मौसम विभाग की ओर से लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि खूले में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।