‘मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले की दुर्गति तय’ केके पाठक पर भड़के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

‘मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले की दुर्गति तय’ केके पाठक पर भड़के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

JEHANABAD: बिहार में शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के आदेश पर शिक्षक संघों के खिलाफ उनके नेताओं का वेतन रोकने की कार्रवाई शुरू हो गई है। केके पाठक ने स्पष्ट आदेश दे दिया है कि शिक्षक किसी भी तरह का संघ और मोर्चा बनाने से परहेज करें। लंबे समय बाद केके पाठक के खिलाफ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया सामने आई है। चंद्रशेखर ने कहा है कि मौलिक अधिकारों पर चोट करने वालों की दुर्गति होगी। 


दरअसल, शनिवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जहानाबाद पहुंचे थे। लोदीपुर में मध्य विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने अपनी भड़ास निकाल दी। चंद्रशेखर ने कहा कि संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का हक सभी को है।चाहे प्रधानमंत्री हो या कोई अन्य व्यक्ति, किसी को भी संविधान प्रदत मौलिक अधिकारों के हनन का अधिकार नहीं है, मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले व्यक्ति की दुर्गति तय है।


हालांकि, इस दौरान उन्होंने केके पाठक से मतभेद की बात से इनकार किया और कहा कि वे शिक्षा विभाग के मंत्री हैं और केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं।शिक्षा विभाग में काफी तेजी से नियुक्तियां हो रही हैं। एक महीने में फिर से शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अगर कोई कदम उठया जा रहा है तो सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक शिक्षकों की उपस्थिति के निर्देश को भी सही बताया है।