मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन नकल करते इतने परीक्षार्थी निष्कासित, दूसरे के बदले परीक्षा देते भी पकड़े गये

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन नकल करते इतने परीक्षार्थी निष्कासित, दूसरे के बदले परीक्षा देते भी पकड़े गये

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 15 फरवरी से आयोजित मैंट्रिक की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन राज्यभर में कुल 41 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। इस दौरान दूसरे के बदले परीक्षा दे रही 15 फर्जी परीक्षार्थियों पर भी एक्शन हुआ है।


सबसे ज्यादा नालंदा में 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। वही भोजपुर में 9, गया में 7, खगड़िया और सहरसा में 5-5. बेगूसराय-गोपालगंज-औरंगाबाद-जहानाबाद में 1-1 परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़े गये।