ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan: 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने खोली पाकिस्तान में हुई तबाही की पोल, आतंकियों से माफ़ी मांगते फिर रहे वहां के मंत्री Rahul Gandhi Bihar visit: राहुल गांधी के दौरे से पहले छात्रों को लौटाया जा रहा, कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान

मैट्रिक की स्टूडेंट के साथ 4 लोगों ने किया गंदा काम : छुट्टी एक दिन की परीक्षा, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Feb 2023 03:52:38 PM IST

मैट्रिक की स्टूडेंट के साथ 4 लोगों ने किया गंदा  काम :  छुट्टी एक दिन की परीक्षा, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार में बदमाशों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है। राज्य के अंदर हर रोज कहीं न कहीं से यह खबरें निकल कर सामने आ जाती है जिससे इंसान का रूह कापने लगता है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां 4 बदमाशों से एक मैट्रिक की लड़की के साथ गंदे कामों को अंजाम दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,  मुुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल में मैट्रिक की परीक्षार्थी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ चार लोगों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। दुष्कर्म के बाद आरोपितों ने छात्रा को कच्ची कांवरियां पथ पर फेंक दिया और फरार हो गए। यह घटना सोमवार की बाटइ जा रही है। हालांकि, इस मामले में शिकायत कल रात दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। 


बताया जा रहा है कि, मुंगेर जिले के तारापुर पुरानी बाजार में 20 फरवरी की शाम छात्रा घर से मोमोज खाने के लिए बाजार निकली थी। काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो स्वजनों ने बाजार जाकर खोजबीन शुरू की। इस बीच 21 फरवरी को गोगाचक स्थित कांवरियां पथ पर ग्रामीणों ने एक बच्ची के बेहोशी हालत में मिलने की सूचना दी। परिवारवालों ने जाकर बच्ची की पहचान की और उसे लेकर घर पहुंचे।


वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग नौ बजे तारापुर बाजार में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे जबरन अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और कांवरिया पथ स्थित बहियार में बने एक कमरे में ले गए। यहां चारों युवकों ने छात्रा के साथ गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि चारों युवक आपस में अपना नाम सत्यजीत सिंह, नंद किशोर सिंह, करण चौधरी व रंजीत कुमार बता रहे थे। परिवारवालों ने मामले की सूचना तारापुर पुलिस को दी।


इधर, इस मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित धरहरा गांव निवासी सत्यजीत कुमार सिंह, गोगाचक के नंदकिशोर सिंह, कुम्हार टोला के करण चौधरी को गिरफ्तार किया। वहीं बंशीपुर निवासी रंजीत कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सभी पर दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कपड़ा, बाइक और मोबाइल बरामद किया है। 


इस घटना के कारण छात्रा की एक दिन की परीक्षा छूट गई। तारापुर के एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र से एक परीक्षार्थी के गायब होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्परता से परीक्षार्थी को बरामद किया है। दुष्कर्म व पाक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी।