मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, BSEB ने पूरी की तैयारी

मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, BSEB ने पूरी की तैयारी

PATNA: 31 मार्च की दोपहर डेढ़ बजे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार के दिन बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर 2024 दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे। 


इस परीक्षा में बिहार के 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा का इंतजार कर रहे है। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है। कल रविवार दोपहर डेढ़ बजे रिजल्ट जारी हो जाएगा। मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक बेवसाइट पर देखा जा सकेगा।


बेवसाइट https://bsebmatric.org  और http://results.biharboardonline.com को ओपेन कर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस दौरान बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करेंगे। रिजल्ट के साथ ही मैट्रिक टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की जाएगी।