BIHAR NEWS : मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, बिहार के चार मजदूरों की हुई मौत; 5 की हालत गंभीर

BIHAR NEWS : मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, बिहार के चार मजदूरों की हुई मौत; 5 की हालत गंभीर

GAYA : देश के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मथुरा से निकलकर सामने आया है। जहां दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में बिहार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा गई।जिससे 2 महिलाएं और दोनों की एक-एक बेटी की मौत हो गई है। इस घटना में  पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिकअप पर 25 लोग सवार थे। मजदूरों को लेकर पिकअप ईंट भट्टा पर जा रही थी। तभी रोड किनारे लगे बिजली के पोल से पिकअप टकरा गई। 


बताया जा रहा है कि बिजली के पोल से पिकअप जैसे टकराई गाड़ी में करंट फैलने लगा. तभी आनन-फानन में पिकअप सवार मजदूर कूदकर भागने लगे। इतने में ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर लोगों को रौंद दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। यह हादसा कोसी कलां क्षेत्र में शेरगढ़ रोड पर हुआ। 


इधर, ईंट भट्टा पर काम करने के लिए बिहार से मजदूर बुलाए गए थे। ये मजदूर बिहार के गया से ट्रेन के जरिए अलीगढ़ पहुंचे और फिर वहां से पिकअप में बैठकर मथुरा के कोसी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टा पर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घट गई।  इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।