अब नंबर घुमाकर बनिये वोटर, विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाईये

अब नंबर घुमाकर बनिये वोटर, विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाईये

PATNA : विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आपको बस एक कॉल करने की जरूरत होगी. एक  नंबर घुमाकर आप भी बिहार विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं.

इसके लिए आपको 1950 पर कॉल करना होगा. इस बारे में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सुबह 10 बजे  से 5 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन कर  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले में करीब 47 लाख  मतदाता 7034 मतदान केंद्रों  पर अपना मतदान करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. मतदाता को मास्क पहनने के साथ ही  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. वही हर बूथ पर प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी. इसे लेकर हिंदी भवन सभागार में उप विकास आयुक्त ऋची पांडे की अध्यक्षता में जिला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को हुई.