नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई
03-Aug-2023 11:54 AM
Reported By:
ARRAH: सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन का कुछ लोग दुरुपयोग करते हैं। अपना सारा काम छोड़कर बस मोबाइल में लगे रहते हैं। जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता है। जो कभी-कभी बड़ी घटना का रूप ले लेता है। बात आरा की करते हैं जहां एक घर में बच्चा भूख से रो रहा होता है और उसकी मां मैसेंजर पर चैंटिंग कर रही होती है। चैटिंग करने में वह इतनी मशगुल हो जाती है कि भूख से तड़प रहे बेटे को खाना देना भी भूल जाती है।
तभी उसका पति घर में आता है वो बेटे को भूख से तड़पता देख पत्नी पर गुस्सा हो जाता है। दोनों के बीच नोंकझोक होने लगती है। गुस्से में पत्नी पर वह हाथ चला देता है। तभी उसका छोटा भाई और भतीजा बीच-बचाव करने पहुंचा लेकिन महिला को समझाने के बजाय दोनों उसके पति की पिटाई कर दी। जिससे घायल होने के बाद पति ने गुस्से में बड़ा कदम उठा लिया। पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने अपने दोनों हाथों को धारदार हथियार से काट लिया।
वह रो-रोकर कर कहने लगा कि वो अब जीना नहीं चाहता। रोज रोज की किचकिच से वो तंग आ चुका है। उसकी पत्नी अक्सर कुछ लड़कों के साथ चैटिंग करती रहती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। मामला आरा के टाउन थाना क्षेत्र का है जहां दूध कटोरा इलाके में पत्नी, भाई और भतीजे की पिटाई के बाद महिला के पति ने अपने दोनों हाथों को धारदार हथियार से काट लिया।
इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि जब से स्मार्ट फोन, इंटरनेट, सोशल मीडिया लोगों की जिन्दगी में आया है। जीवन को नर्क बनाकर रख दिया है। इसने कई घरों को बर्बाद कर दिया है। पहले इस तरह की घटनाएं नहीं होती थी। लेकिन आज इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। लोगों की जिन्दगी को आसान बनाने के लिए टेक्नोलॉजी आया है लेकिन लोग इसका दुरुपयोग करने लगे हैं।