DESK: मारपीट और छेड़खानी के आरोप में हरियाणा के आईजी हेमंत कलशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आईडी के खिलाफ महिला ने केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक शख्स के घर में जाकर आईजी ने झगड़ा किया था. इस दौरान उसकी बेटी और पत्नी के साथ बदतमीजी और मारपीट भी किया था. जिस समय मारपीट कर रहे थे वह रात का समय था. उस दौरान वह शराब के नशे में थे. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में कह रहे थे कि वह सीएम मनोहर खट्टर के आदमी हैं, इसलिए कोई उन्हें छू भी नहीं सकता. महिला ने घटना का वीडियो भी बनाया है. इसको लेकर ही आज पुलिस ने कार्रवाई की है.
हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी के बारे में हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि 21 अगस्त को एक महिला ने हेमंत कलशन के खिलाफ केस दर्ज कराया था. महिला ने आरोप लगाया था कि हेमंत कलशन उसके साथ और बेटी के साथ बदतमीजी की है. महिला के शिकायत पर पिंजौर थाना में केस दर्ज हुआ था. उसके बाद संबंधित धारा में हेमंत को गिरफ्तार किया गया है.