मंत्री रामप्रीत पासवान के बेटे को लेकर विधानसभा में हंगामा, वेल में पहुंचा विपक्ष

मंत्री रामप्रीत पासवान के बेटे को लेकर विधानसभा में हंगामा, वेल में पहुंचा विपक्ष

PATNA : नीतीश कैबिनेट के मंत्री रामप्रीत पासवान के बेटे का सरकारी निरीक्षण टीम में शामिल होना अब सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में आज विपक्ष ने हंगामा किया है. आरजेडी विधायक के ललित यादव ने शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान इस मामले को विधानसभा में उठाया और उन्होंने इस पर सरकार से जवाब की मांग की

इस मामले पर आरजेडी विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री या अन्य माननीय सदस्य के ऊपर इस तरह के आरोप लगाने के पहले आसन को पूर्व में सूचना देनी होगी, सदन में खड़े होकर सीधे आरोप लगा देने की अनुमति नियम के तहत नहीं है.

इसके बाद विधानसभा में आरजेडी के विधायक वेल में जा पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे,  थोड़ी देर तक सदन में हंगामा होता रहा. इस दौरान भाकपा माले के विधायक ने सीमांचल के मुद्दे को लेकर सदन में प्रस्ताव स्वीकार करने और उस पर चर्चा की मांग करते रहे. माले के विधायकों ने भी वेल में पहुंचकर प्रदर्शन किया. बाद में अध्यक्ष के समझाने पर सभी सदस्य अपनी सीट पर वापस लौट गए.