PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें याद किया. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि राम विलास पासवान जी सभी राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
दिवंगत राजनेता रामविलास पासवान की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि रामविलास पासवान जी का संपूर्ण राजनीतिक जीवन समाज के सभी पिछड़े वर्गो, दलितों और अल्पसंख्यकों के विकास के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने दलित सेना की स्थापना कर, आजीवन उनके हक के लिए लड़ाई लड़ी.
सहनी ने आगे कहा कि भारतीय राजनीति मेंराम विलास पासवान का नाम स्वर्णाक्षरों से लिखा जायेगा. आपको बता दें कि आज ही के दिन 5 जुलाई 1946 को बिहार राजनीति के दिग्गज नेता रामविलास पासवान का जन्म हुआ था. 78 साल की उम्र में 8 दिसंबर 2020 को कोरोना काल के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली.