PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों की भी बंटवारा कर दिया गया। इसके बाद कई मंत्रियों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। बिहार सरकार के सूचना प्रौवैधिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने मंत्री मो. इसराईल मंसूरी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने विभाग में चर रही परियोजनाओं की जानकारी मंत्री को दी। BSWAN, SecLAN, State Data Centre और e-Office और बेलट्रॉन के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर मंत्री मो. इसराईल मंसूरी ने विभाग के विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल आनंद समेत विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।