PATNA : बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी इन दिनों सुर्खियों में हैं. मदन सहनी ने जिस तरह इस्तीफे की पेशकश की और अफसरशाही का आरोप लगाया, उसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा है. ऐसे में किसी ने मंत्री जी का फेक टि्वटर अकाउंट बना डाला है. अब आलम यह है कि मंत्री जी के इस फेक ट्विटर आईडी पर तरह तरह के पोस्ट आ रहे हैं और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.
माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी का फेक अकाउंट बनाया गया है, जिसका यूजर नेम @imadansahni है. इस अकाउंट से ताबड़तोड़ ट्वीट किये जा रहे हैं. एक ट्वीट में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर ट्वीट की गई है, जिसमें लिखा गया है कि "देवभूमि उत्तराखंड का विकास अब होगा दारू के साथ! नए मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण से पहले ही जश्न मना लिया था क्या?"
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती पर भी उन्हें बधाई दी गई है. ट्वीट कर लिखा गया है कि "स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। कितना सुखद संयोग है कि राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना और रामविलास पासवान जी का जन्म एक ही तारीख को हुआ था। काश! आज रामविलास पासवान जी हम सबों के बीच होते तो कितना अच्छा होता।"
इस फेक अकाउंट की बदौलत मीडिया में कोई भी भ्रामक खबर न फैले. इसको लेकर मंत्री मदन सहनी ने खुद इसका खंडन किया है. उन्होंने बताया कि यह किसी व्यक्ति की सोची समझी साजिश है. जो उनके नाम और पदनाम का दुरूपयोग कर रहे हैं. इस एके अकाउंट के जरिये, गलत-गलत भ्रामक पोस्ट किये जा रहे हैं.