PATNA : कोरोना की पहली लहर के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन कर तत्कालीन मंत्री के पीए के घर मछली पार्टी करने वाले डीएसपी को पुलिस मुख्यालय ने राहत दी है. उन्हें निलंबन से मुक्त कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें पुलिस मुख्लालय में योगदान देने को कहा गया है.
जहानाबाद में मंत्री के पीए के घर हुई थी मछली पार्टी
मामला पिछले साल जहानाबाद जिले का है. जहानाबाद मैं तैनात डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव एक मंत्री के पीए के घऱ हुए मछली पार्टी में शामिल हुए थे. जबकि उस समय सूबे में कोरोना की पहली लहर को लेकर लॉकडाउन चल रहा था. लेकिन मंत्री के पीए के घर जमकर जश्न हुआ औऱ उसमें डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्ताव भी शामिल हुए. इस वाकये का वीडियो सामने आया. सरकार लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कपने को कह रही थी औऱ डीएसपी मछली पार्टी कर रहे थे. फजीहत के बाद डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया था.
सरकार ने डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की थी. प्राथमिकी तौर पर उन्हें दोषी पाये जाने के बाद सस्पेंड किया गया था. लेकिन उनके खिलाफ जांच कर रही पुलिस मुख्यालय की अनुशासनिक प्राधिकार ने उन्हें फिलहाल निलंबन से मुक्त करने की अनुशंसा की है. पुलिस मुख्लायल .से मिली अनुशंसा के आलोक में गृह विभाग ने डीएसपी को निलंबन से मुक्त कर दिया है. उन्हें फिलहाल वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखकर पुलिस मुख्लायल में योगदान देने को कहा गया है.