PATNA : राजधानी पटना में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आम लोग तो दूर अब चोरों ने मंत्रियों के घर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला है कि बिहार सरकार के खान भूतत्व मंत्री जनक राम के फ्लैट को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर चोरी करने की नियत से फ्लैट में घुसे लेकिन उनकी मंशा कामयाब नहीं हो सकी.
पटना के रुकनपुरा के आनन्द विहार कॉलोनी स्थित मंत्री जनक राम के अपार्टमेंट में रात के 2:15 बजे चोर घुस गए. चोरों ने दो फ्लैट को बाहर से लॉक कर दिया और तीसरे फ्लैट का ताला तोड़ने ही वाले थे कि तभी किसी ने शोर मचा दिया जिस वजह से चोरों को भागना पड़ा.
हालांकि चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में तीन चोरों को फ्लैट में घुसते साफ़तौर पर देखा जा सकता है. चेहरा मास्क से ढके होने की वजह से तीनों चोरों की पहचान नहीं की जा सकी है. इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत एक्शन में आये हैं. सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले की पड़ताल चल रही है.