मंत्री पर लगा रेप का आरोप, सफाई में बोले... सिंगर से नहीं उसकी बहन से थे मेरे संबंध...2 बच्चे भी है

मंत्री पर लगा रेप का आरोप, सफाई में बोले... सिंगर से नहीं उसकी बहन से थे मेरे संबंध...2 बच्चे भी है

DESK:  महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला सिंगर ने रेप का आरोप लगाया है. उसने मंत्री के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. जिससे पीड़िता गुस्से में है. 



पीड़िता ने कहा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

आरोप लगाने वाली सिंगर ने कहा कि केस दर्ज करने के बाद भी मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महिला सिंगर ने कहा कि उसकी जान को खतरा है.



मंत्री बोले- आरोप लगाने वाली सिंगर की बहन से संबंध

महिला सिंगर के आरोप लगाने के बाद मंत्री धनंजय मुंडे ने सफाई दी और कहा कि उसका आरोप बेबुनियाद है. यह सिर्फ मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मुंडे ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला के बहन से 2003 में उनके संबंध था. इस रिश्ते से एक बेटा और बेटी हैं. दोनों को उन्होंने अपना नाम भी दिया है. उसकी जानकारी मेरी पत्नी, दोस्तों और रिश्तेदारों को है. ये बच्चे मेरे साथ रहते हैं. मेरे परिवार ने इन बच्चों को अपने परिवार के सदस्य की तरह स्वीकार किया है, आरोपी लगाने वाली रेणु शर्मा नाम की महिला की देखभाल की जिम्मेदारी भी मैंने अपने कंधे पर ली है. मुंबई में घर लेने में मैंने उनकी मदद की है. उसकी कई बार मैंने हेल्प की. 


चुनावी हलफनामे में जिक्र नहीं

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2019 में धनंजय मुंडे ने बच्चों का जिक्र नहीं किया है. हलफनामे में धनंजय मुंडे की पत्नी और तीन बेटियों का उल्लेख है, लेकिन एक अन्य महिला संग उनके बच्चों की कोई जानकारी नहीं है. जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है.