1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Fri, 11 Oct 2019 12:25:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में जलजमाव के कारणों की जांच को लेकर सियासत शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और मंत्री सुरेश शर्मा के अलग-अलग बयानों के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सुशील मोदी और सुरेश शर्मा पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है।
जीतन राम मांझी ने कहा है कि सरकार में बैठे लोग दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा अपने विभाग के अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि डिप्टी सीएम सुशील मोदी मंत्री सुरेश शर्मा को। मांझी ने कहा है कि जिन अधिकारियों ने पटना को डुबो दिया उन्हें ही जांच का जिम्मा दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि पटना में जलजमाव और नगर निगम के अंदर जो खेल चल रहा है उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर सरकार इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएं तो हकीकत सामने आ जाएगी। मांझी ने कहा कि सरकार सीबीआई से इस मामले की जांच नहीं कराना चाहती लिहाजा अपने स्तर से जांच कराकर मामले की लीपापोती का प्रयास किया जाएगा।