PATNA : कोरोना को लेकर 9 महीने से स्कूल बंद हैं. इससे बच्चों के पढ़ाई को भी काफी नुकसान हो रहा है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पास न तो मोबाईल है और न ही ऑनलाइन क्लास करने का कोई साधन.
इसे लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से सरकारी स्कूलों को खोलने की मांग की है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सरकारी स्कूल खोलने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि '@NitishKumar जी एवं @AshokChoudhaary से अनुरोध है कि COVID नियमों का पालन करते हुए अब सरकारी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दें. विद्यालय बंद होने से सबसे अधिक ग़रीबों के बच्चें प्रभावित हो रहें हैं.