Bihar News: शराबी के घायल होने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया पथराव, दरोगा और सिपाही भागे Success Story: पिता टैक्सी ड्राइवर, चराया भैंस... गरीबी से जंग जीत बनीं IAS अधिकारी, जानिए... सी. वनमथी की संघर्ष भरी कहानी BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर LJP(R) का बड़ा बयान, कहा – पूरे बिहार में उतार सकते हैं उम्मीदवार,अकेले चुनाव लड़ने की ताकत सिर्फ हमारे पास Bihar News: वाह नेता जी वाह! कीचड़ और जलजामव देख जनता के कांधे पर चढ़े कांग्रेस सांसद, बाढ़ का ले रहे थे जायजा Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का वार, बेरोजगारी और पलायन पर सरकार को घेरा;पूछा 12 बड़े सवाल Bihar Assembly Election 2025: वोट चोरी के आरोपों के बीच, मतदाताओं को लुभाने के लिए यह प्रतियोगिता शुरु; जान लें... Bihar News: “वह एक अपराधी है, इसी वजह से RJD ने बाहर का रास्ता दिखाया”, तेज प्रताप यादव का राजबल्लभ पर तीखा प्रहार KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील
1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Sun, 12 Jan 2020 02:49:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के तेवर लगातार तल्ख होते चले जा रहे हैं। मांझी ने आरजेडी के 150 सीट के दावों पर भड़कते हुए कहा कि किसी की डिक्टेटरशिप यहां नहीं चलेगी। कोर्डिनेशन कमिटी की बात उठाते हुए कहा कि अगर ज्यादा परेशानी हो रही तो महागठबंधन को भंग कर दे। वहीं उन्होनें तेजस्वी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए हैं।
जीतन राम मांझी ने आज कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर किसी को अपनी मनमर्जी ही करनी है तो महागठबंधन चलाने की जरुरत ही क्या है, भंग कर दें इसे। उन्होनें कहा कि मैं बार-बार कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात करता रहा हूं। जिसके जरिए सभी पार्टियां एक फोरम में अपनी बात रख सकेंगी। लेकिन आज तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।उन्होनें दो टूक कह दिया किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी।
मांझी इतने पर ही नहीं रुके उन्होनें कहा कि लालू यादव के हाथ में नेतृत्व था तो बात कुछ और थी लेकिन अभी का नेतृत्व पावरफुल नहीं है। सभी दल जबतक एक साथ नहीं बैठेंगे तबतक नेता का कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। उन्होनें कहा कि एनडीए के अंदर भी कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग हो रही है। यहीं संवैधानिक तरीका भी है महागठबंधन चलाने का किसी एक का निर्णय कहीं से मान्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि महागठबंधन को भंग करना है तो कर दें लेकिन महागठबंधन की टूट का मतलब होगा सीधे तौर पर बीजेपी को मदद पहुंचाना।
बता दें कि आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने दावा किया था कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे। वहीं आरजेडी की तरफ से महागठबंधन में डेढ़ सौ सीटों पर दावेदारी भी पेश की गई थी।विजय प्रकाश ने कहा है कि आरजेडी की तैयारी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर है और पार्टी कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी नेता ने कहा है कि लालू यादव ने तेजस्वी के नेतृत्व पर मुहर लगा दी है और महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों को इसे मानना ही पड़ेगा। इसके पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजस्वी के नेतृत्व को अपने पार्टी का अंतिम फैसला बताया था।
इधऱ कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह भी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट को लेकर तेजस्वी के नाम को स्वीकार करने से मना करते हुए इस पर चर्चा की जरूरत बता चुके हैं।वहीं जीतन राम मांझी पहले से ही किसी दलित या मुस्लिम को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग कर रहे हैं।