AURANGABAD: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) को साफ शब्दों में वोटकटवा कह कर संबोधित किया। यह बातें उन्होंने गया में जेडीयू की विधान पार्षद प्रत्याशी मनोरमा देवी के नामांकन के दौरान कही। जीतन राम मांझी ने कहा कि लोजपा एक वोट कटवा पार्टी है।
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) का एक मात्र उद्धेश्य जेडीयू को हराना है लेकिन ऐसा नहीं होगा। लोजपा कितना भी बेहतर कैडिडेट चुनावी मैदान में उतार ले, लोग उसे नहीं बल्कि एनडीए को ही वोट देंगे। क्योंकि लोग जानते हैं कि लोजपा क्या है? और उसका उद्धेश्य क्या है?
लोजपा (रामविलास) पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने मांझी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। औरंगाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान जब यह पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनकी पार्टी को वोटकटवा कहा है। मांझी के इस बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि वे मुझसे काफी बड़े हैं। हमारे अभिभावक हैं। अभिभावक को बोलने दीजिए। मैं अभी उनके कद का नहीं हूं। मुझे उनसे अभी बहुत कुछ सीखना है।