1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 10:33:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के तेवर तल्ख हैं. सूबे में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य में लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अब 'कानून अपना काम करेगी' का जुमला छोड़कर बच्चियों से रेप के आरोपी को फांसी की सजा दिलानी चाहिए.
मांझी ने कहा कि बिहार सरकार से प्रार्थना है कि नाबालिग के साथ इस तरह की हरकत करने वालों के साथ जल्द एक्सक्लूसिव कोर्ट बैठाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक फांसी की सजा दिलवा दी जाए, तो इस तरह की घटनाएं नहीं घटेंगी.
इसके साथ ही मांझी ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि NDA के नेता धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों का वोट ले रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि NDA की सरकार विकास के मुद्दों को छोड़कर हिंदू-मुसलमान की राजनीति करके युवाओं को भटका रही है.