सामाजिक-आर्थिक सर्वे को मांझी ने दी चुनौती, कहा-मुसहर और भुइयां 1 फीसदी से ज्यादा अमीर होंगे तो ले लूंगा राजनीति से सन्यास

सामाजिक-आर्थिक सर्वे को मांझी ने दी चुनौती, कहा-मुसहर और भुइयां 1 फीसदी से ज्यादा अमीर होंगे तो ले लूंगा राजनीति से सन्यास

PATNA: पिछले दिनों बिहार सरकार ने जब जातीय गणना के आंकड़ों को सार्वजनिक किया था तब इसे लेकर खूब सियासत हुई थी इस बार सामाजिक-आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गयी। जिसके बाद एक बार फिर बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है। इसे लेकर जीतनराम मांझी ने सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी को कह दिया कि आप मेरे साथ किसी गांव में चलिये यदि एक फीसदी से ज्यादा मुसहर और भुईयां जाति अमीर होंगे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। 


बिहार में जातियों की संख्या सामने आने के बाद खूब घमासान हुआ। अभी यह घमासान थमा ही था कि बिहार सरकार ने विधानसभा में सामाजिक-आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट को पेश किया। अब इसको भी लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सदन में कहा कि बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना कराई और इसके आंकड़े सार्वजनिक किये इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहेंगे और पूछना चाहेंगे कि बिहार में 45 प्रतिशत से ज्यादा मुसहर अमीर हैं और 46 प्रतिशत से ज्यादा भुईयां अमीर हैं। इस उपलब्धी के लिए नीतीश जी को बधाई और शुभकामनाएं। 


जीतनराम मांझी ने इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी से कहा कि आप मेरे साथ किसी गांव में चलें यदि वहां एक फीसदी से ज्यादा मुसहर और भुईयां जाति के लोग अमीर होंगे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। जीतनराम मांझी ने मंत्री विजय चौधरी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि विजय कुमार जी आप जब चाहे हम साथ चलने को तैयार हैं। चाहे आप समस्तीपुर ही चले। जिसके जवाब में विजय चौधरी ने कहा कि जब मांझी जी चाहेंगे हम चलने को तैयार हैं।