मनीष सिसोदिया को धनतेरस में मिला बड़ा उपहार, दिवाली से पहले जा सकेंगे घर

मनीष सिसोदिया को धनतेरस में मिला बड़ा उपहार, दिवाली से पहले जा सकेंगे घर

DELHI : दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी है। सिसोदिया ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। इस पर विशेष न्यायाधीश एम नागपाल ने सुनवाई करते हुए उन्हें दिवाली से पहले छह घंटे तक घर जाने की अनुमति दे दी है। मनीष सिसोदिया शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक घर पर रहेंगे। 


दरअसल, दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मिलने की अनुमति दी है। हालांकि, इससे पहले भी सिसिदिया को अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी।


मालूम हो कि, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए इसी साल 3 जून को अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी। वह सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सात घंटे के लिए जमानत दे दी थी। वह घर पहुंचे थे, लेकिन तब उनकी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसके बाद सिसोदिया को 7 जून को फिर पत्नी से मिलने की अनुमति मिली और इस बार उनकी मुलाकात पत्नी से हो गई।


आपको बताते चलें कि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका रद्द की थी। शराब घोटाला मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।