मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, अदालत ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, अदालत ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई

DELHI: दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।


दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिग की जांच कर रही ईडी ने तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था। ईडी द्वारा गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने भी सिसोदिया को अरेस्ट किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं और नियमित जमानत की कोशिश में लगे हैं।


मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी। ऐसे में कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई हुई। दोनों पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।


बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल केजरीवाल अंतरिम जमानत पर हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।


दो दिन बाद यानी एक जून को केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने वाली है। ऐसे में उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की है। इससे पहले केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था।