मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, चार लोगों की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने कई गाड़ियों को जलाया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Jan 2024 08:37:48 AM IST

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, चार लोगों की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने कई गाड़ियों को जलाया

- फ़ोटो

DESK: नए साल के आगाज के साथ ही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है। साल के पहले दिन सोमवार को थौबल जिले में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालात को काबू में करने के लिए राज्य में घाटी के पांच जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग हथियारों के साथ वेश बदलकर लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में पहुंचे और स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर उनके ऊपर गोलीबारी कर दी, गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की घटना से गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।


हालात को बिगड़ता देख थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि पिछले साल 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 180 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कई सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद रह रहकर हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।