मणिपुर में उग्रवादियों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, अबतक 13 लोगों की मौत; सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा

मणिपुर में उग्रवादियों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, अबतक 13 लोगों की मौत; सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा

DESK: बड़ी खबर मणिपुर से आ रही है, जहां उग्रवादियों के दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई है। घटना मणिपुर के तेंगनौपाल में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित लीथू गांव की है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार जा रहे उग्रवादियों पर इलाके में प्रभावी विद्रोहियों के एक समूह ने घात लगाकर हमला किया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से अबतक 13 शवों को बरामद किया है। फिलहाल मृतकों के शिनाख्त नहीं हो सकी है।


बताया जा रहा है कि मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है। आशंका जताई जा रही है कि हिंसा को भड़काने के उद्देश्य से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची असम राइफल्स की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है और उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।