मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमाजीन बतुल्गा पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा

मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमाजीन बतुल्गा पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा

GAYA:  मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमाजीन बतुल्गा ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा अर्चना की तथा महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण किया. 

62 सदस्यीय शिष्टमंडल भी साथ

राष्ट्रपति के साथ 62 सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है. आज महाबोधि मंदिर के परिभ्रमण के बाद बोधगया स्थित मंगोलिया मंदिर भी गए और रविवार को सुबह बोधगया से नालंदा जाएंगे. फिर वापस गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मंत्री ने किया स्वागत

राष्ट्रपति खाल्तमाजीन बतुल्गा गया हवाई अड्डा से कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया पहुंचे। जहां बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, मगध प्रमंडल आईजी पारसनाथ, डीएम और एसएसपी ने खादा और बुके देकर भव्य स्वागत किया.