PATNA : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 7 दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. मोहन भागवत मंगलवार को पटना पहुंचेंगे और अगले दिन 10 फ़रवरी को वह पटना एम्स के पास बन रहे सेवा सदन का भूमि पूजन करेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 9 फरवरी को पटना आएंगे. 7 दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे मोहन भागवत पटना के अलावा मुजफ्फरपुर जिले में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर में नवनिर्मित संघ कार्यालय का लोकार्पण मोहन भागवत ही करेंगे. संघ कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद अगले ही दिन 15 फरवरी को पटना वापस आकर मोहन भागवत यहां से रवाना हो जायेंगे.
संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख कई बैठकों एवं कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इन्होंने मोहन भागवत के पूरे शेड्यूल की जानकारी दी. इन्होंने बताया कि 10 फरवरी को संघ के दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में वे रहेंगे. भोजन के बाद संघ के विभिन्न गतिविधियों मसलन गोसेवा व संवर्द्घन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, ग्राम विकास और कुटुंब प्रबोधन इत्यादि के प्रांत स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे.
अगले दिन 11 फरवरी को सुबह 10 बजे पटना एम्स से 2 किलोमीटर पश्चिम केशव नगर, फुलवारी में प्रारंभ होने वाले सेवा सदन का भूमि पूजन करेंगे. रात्रि विश्राम पटना स्थित विजय निकेतन में करेंगे. 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर के औराई स्थित जैविक कृषि पर आधारित प्रकल्प को देखने जायेंगे. इसी दिन मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के समीप बने संघ कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे. रात्रि विश्राम के लिए पटना आयेंगे और यहीं से 15 फरवरी को पटना से वापस चले जाएंगे.