मंगला राय बने CM नीतीश के कृषि सलाहकार, चौथे कृषि रोडमैप को देंगे धार

मंगला राय बने CM नीतीश के कृषि सलाहकार, चौथे कृषि रोडमैप को देंगे धार

PATNA : बिहार सरकार ने एक बार फिर से कृषि रोड मैप को लेकर बढ़ाने में लिया है। राज्य सरकार ने कृषि विज्ञानी डा. मंगला राय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कृषि सलाहकार नियुक्त किया है। इसकी अधिसूचना मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से जारी कर दी गई है।


बता दे कि, मंगला राय को बिहार के प्रस्तावित चौथे कृषि रोड मैप के लिए मुख्यमंत्री का कृषि सलाहकार नियुक्त किया गया है। राय अगले आदेश तक चौथे कृषि रोड मैप के मार्गदर्शक के रूप में मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।


मालूम हो कि, मंगला राय पहले भी 2008 से 2011 तक मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के कृषि सलाहकार रहे थे। इनके ही अगुवाई में बिहार में पहला कृषि रोड मैप बना था।अब चौथा कृषि रोड मैप पहली अप्रैल से लागू करने की तैयारी है। इस काफी में सरकार ने यह निर्णय लिया है। राय के नेतृत्व में तैयार पहले कृषि रोड मैप से प्रेरित होकर बिहार के किसानों ने ऐसा काम किया कि उन्हें दुनिया भर में प्रशंसा मिली। नालंदा के एक किसान ने चावल की उत्पादकता में चीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  तो वहीं, इसी जिले के किसान द्वारा आलू की उत्पादकता में विश्व कीर्तिमान बनाया गया था।


आपको बताते चलें कि, चौथे कृषि रोड मैप में जैविक खेती के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ यह भी सच है कि हर भारतीय की थाली में कम से कम एक बिहारी व्यंजन जरूर हो।