पटना सिटी के कोविड अस्पताल पहुंच मंगल पांडेय मरीजों से मिले, बोले.. लैब टेक्नीशियन की हड़ताल टालने के प्रयास जारी

पटना सिटी के कोविड अस्पताल पहुंच मंगल पांडेय मरीजों से मिले, बोले.. लैब टेक्नीशियन की हड़ताल टालने के प्रयास जारी

PATNA : बिहार में अनकंट्रोल्ड कोरोना को देखते हुए अब सरकार अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लगातार कोविड अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री आज पटना सिटी के कंगनघाट स्थित कोविड केयर अस्पताल पहुंचे और वहां मरीजों से मुलाकात की। मंगल पांडे ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया।


कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंगल पांडे ने अस्पताल में किए गए स्वास्थ्य इंतजामों पर संतोष जताया। बिहार में शनिवार से लैब टेक्नीशियनों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सवाल पूछे जाने पर मंगल पांडे ने कहा कि विभाग के अधिकारी इस संबंध में बातचीत से कर रहे हैं। मंगल पांडे ने कहा कि पटना में लगातार कोरोना मरीजों के लिए इलाज की सुविधा बढ़ाई जा रही है हालांकि फिलहाल उन्होंने आईजीआईएमएस को कोविड अस्पताल बनाए जाने से इंकार कर दिया। 




मंगल पांडे ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों से बातचीत की है और सबने स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष जताया है।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बड़ा है लेकिन स्वास्थ विभाग निरंतर इस पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है।