मंदिर बनाने से नहीं रोजगार बढ़ाने से देश चलेगा, ललन सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला

मंदिर बनाने से नहीं रोजगार बढ़ाने से देश चलेगा, ललन सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला

LAKHISARAI: मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने बीजीपी पर जमकर हमला बोला है. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर ललन सिंह ने कहा है कि मंदिर बनाने से नहीं रोजगार बढ़ाने से देश चलेगा। 


अपने दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही महागठबंधन को एकजुट बताते हुए जल्द शीट शेयरिंग का दावा किया। ललन सिंह ने महागठबंधन में ऑल इज वेल के सवाल पर कहा महागठबंधन एकजुट है। महागठबंधन में शेट शेयरिंग की बात पार्टियों के बीच होती है न कि मीडिया में। 


ललन सिंह ने बीजेपी पर मुख्य मुद्दा को छोड़कर श्रीराम का नाम लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर से वोट का क्या लेना देना है। जो लोग काम नहीं करते हैं वो मंदिर का नाम लेकर मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं। सरकार का काम विकास करना है न कि मंदिर बनवाना। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। केंद्र सरकार ने जो वादा किया था उसे दस सालों में भी पूरा नहीं कर पायी।