1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Mon, 22 Apr 2024 09:36:40 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और सरेआम कट्टा लहराते हैं। ताजा मामला आरा का है जहां बार बालाओं के साथ कुछ युवक ठुमके लगाते नजर आए और अवैध हथियार लहराते दिखे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में भोजपुरी सिंगर अजित राजा का गाना 'मांझी जी के देन ह की राज कर ता रे' बज रहा है और बार डांसर ठुमके लगा रही है। उनके साथ मंच पर कुछ युवक भी डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दो युवक अवैध हथियार लहराते देखे जा रहे हैं। वहीं हाथ में हथियार लेकर अश्लील गाने पर डांस करते भी नजर आ रहे है। हालाकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता।
लेकिन सोचने वाली बात है कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके बावजूद इस तरह खुलेआम अवैध हथियार का प्रदर्शन किया गया। जो पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अब देखना होगा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है।




