मानव श्रृंखला में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश, सामान्य प्रशासन विभाग ने दिया आदेश

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jan 2020 06:54:31 AM IST

मानव श्रृंखला में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश, सामान्य प्रशासन विभाग ने दिया आदेश

- फ़ोटो

PATNA : जल जीवन हरियाणवी सहित समाज सुधार के अन्य मुद्दों पर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। नीतीश सरकार ने मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश देने का फैसला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपेक्षा की जाती है। सरकार ने मानव श्रृंखला में शामिल होने को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक के सभी कार्यालयों के वरीय पदाधिकारी ह्यूमन चेन के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में विभागीय कार्यालय के सभी लोग एक स्थान पर खड़े होकर मानव श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे। 

मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले राज्य कर्मियों को अब सरकार की तरफ से एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश भी मिलेगा।