DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात करने हुए कहा कि 26 जनवरी को लाल किला पर तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ. इस दिन किसानों ने लाल किला पर कब्जा कर अपना झंझा फहराया था. पीएम मोदी ने मुंगेर के तातारपुर के वीर जवानों को याद कर नमन किया.
मुंगेर के शहीदों को किया नमन
पीएम मोदी ने मन की बात में मुंगेर के शहीदों को याद किया और उन्हें नमन किया. तारापुर में 15 फरवरी 1932 में को पूर्व नियोजित योजना के तहत बिट्रिश थाना भवन पर राष्ट्र ध्वज फहराने के दौरान 34 वीर नौजवानों गोलीकांड में शहीद हुए थे. स्वतंत्रा के आंदोलन के दूसरे सबसे बड़े गोलीकांड को पीएम मोदी ने याद किया और जान गवाने वाले नौजवानों को नमन किया.
15 दिन में 30 लाख लोगों को लगा टीका
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 15 दिनों के अंदर 30 लाख से अधिक कोरोना वारियर्स को कोरोना का वैक्सीन दिया गया है, लेकिन यही काम करने में अमेरिका को 18 दिन लगा. आज भारत दवाओं को लेकर आत्म निर्भर है. देश में बने कोरोना वैक्सीन लोगों को दिया जा रहा है. तेजी से देशवासियों को टीका दिया जा रहा है.
सीखने और पढ़ने का मिलता है मौका
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं. लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है. एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है. मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें. अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें.